शिक्षा

नहीं है इन 5 में से कोई एक भी डॉक्यूमेंट तो मुश्किल है आपके बच्चे का Nursery में दाखिला पाना, यहां देखें

Delhi Nursery Admission 2025: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चों का दाखिला नर्सरी, केजी या कक्षा 1 में कराना चाहते हैं तो कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है। यहां देखें डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट-

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 04:44 pm

Shambhavi Shivani

Delhi Nursery Admission 2025: अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं और अपने बच्चों का दाखिला नर्सरी, केजी या कक्षा 1 में कराना चाहते हैं तो कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है। मालूम हो कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (DoE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी, केजी और कक्षा में दाखिला की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया आज से यानी कि 28 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। वहीं निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में दाखिले के लिए फॉर्म इसी तारीख से उपलब्ध होंगे। 

दाखिला लेने के लिए आयु सीमा (Delhi School Admission Age Limit)

नर्सरी में दाखिला लेने वाले बच्चों की आयु 31 मार्च 2025 तक कम से कम 3 वर्ष होनी चाहिए और 4 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं केजी में दाखिला लेने वाले छात्रों की उम्र 4 कम से कम 4 वर्ष और 5 वर्ष से कम होनी चाहिए। वहीं कक्षा 1 के बच्चों के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष निर्धारित की गई है। 
यह भी पढ़ें

क्या स्कूल में होगी कानून की पढ़ाई? 5 आसान प्वॉइंट्स में समझें इससे पड़ने वाला प्रभाव

इन कैटेगरी के लिए सीटें आरक्षित 


आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), वंचित समूह (DG) और दिव्यांग बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। इन श्रेणियों के लिए अलग से लिस्ट जारी की जाएगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / नहीं है इन 5 में से कोई एक भी डॉक्यूमेंट तो मुश्किल है आपके बच्चे का Nursery में दाखिला पाना, यहां देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.