शिक्षा

School Closed : दिल्ली में प्रदूषण का कहर, स्कूलों को किया जा सकता है बंद?

School Closed : ठंड शुरू होते ही दिल्ली और इसके आस-पास के शहरों के लिए प्रदूषण परेशानी का सबब बन जाता है। (AQI in Delhi) दिल्ली एनसीआर की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में…

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 05:03 pm

Anurag Animesh

School Closed : हर साल दिल्ली दिवाली के बाद प्रदूषण को लेकर चर्चा में आ जाता है। दिल्ली गैस चेंबर का रूप ले लेती है। जिसका असर आम जनजीवन के साथ ही स्कूल और स्कूली छात्रों पर भी पड़ता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि Pollution(Pollution In Delhi) के कारण दिल्ली और साथ दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) की स्कूलों को बंद कर दिया जाता है। इस बार की स्थिति भी Pollution के मामले में खराब ही है। दिल्ली व नोएडा के कई इलाकों में AQI(Air Quality Index) 400 पार के पार हो चुका है। जिस कारण से इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या बच्चों के सेहत को देखते हुए स्कूलों को बंद किया जा सकता है?
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC 70th Exam : बीपीएससी ने तीसरी बार फिर से बढ़ाई सीटों की संख्या, जानिए अब तक बढ़ी सीटों की डिटेल्स

School Closed : क्या है दिल्ली का हाल


ठंड शुरू होते ही दिल्ली और इसके आस-पास के शहरों के लिए प्रदूषण परेशानी का सबब बन जाता है। (AQI in Delhi) दिल्ली एनसीआर की बात करें तो ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से ज्यादा है। कई इलाकों की स्थिति और भी खतरनाक है। प्रदूषण को लेकर जरूर सरकार ने कई एडवाइजरी जारी किए हैं, लेकिन स्कूल बंद करने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। ना ही दिल्ली की सरकार और ना ही उत्तर प्रदेश की सरकार ने ऐसा कोई फैसला अभी तक लिया है। हालांकि 7 अक्टूबर को छठ पूजा को लेकर स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है।
यह खबर भी पढ़ें:- Chhath Puja School Holiday 2024 : दिल्ली, यूपी, बिहार और झारखंड में छठ पूजा को लेकर स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जानें तारीख

School Closed : बंद होंगे स्कूल?


अभी स्कूलों को बंद नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर स्कूलों में असेंबली नहीं हो रही है। इसके साथ ही Outdoor Activities पर भी कुछ वक्त के लिए पाबंदी लगा दी गई है। छात्रों को स्कूल मास्क पहनकर आने को बोला जा रहा है। अगर Pollution के कारण स्थिति खराब होती है तो स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार द्वारा लिया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- JEE Advanced 2025 : छात्रों के लिए खुशखबरी, अब दो नहीं तीन बार दे सकेंगे जेईई एडवांस परीक्षा

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / School Closed : दिल्ली में प्रदूषण का कहर, स्कूलों को किया जा सकता है बंद?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.