उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि यह 12 कालेज उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका इसलिए भी निभाते है क्योंकि इनमें से ज़्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कालेज के रूप में लड़कियों को शिक्षा देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में दिल्ली सरकार ने वित्तवर्ष 2023-24 में इन कालेजों के लिए 400 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक ही मकसद है कि सभी को बेहतर शिक्षा मिले।
IIM Placements: IIM काशीपुर में 100 फीसदी प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिला 37 लाख का सालाना पैकेज
पहली तिमाही जारी करते हुए दिल्ली की उच्च शिक्षा मंत्री उच्च शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि वित्तवर्ष 2023-24 में इन 12 कॉलेजों के लिए 400 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है और आज इसके पहले तिमाही के लिए 100 करोड़ करोड़ रुपये जारी किए जा रहे है।
इन 12 कॉलेजों के लिए जारी किये गए है 100 करोड़ रुपये
डीयू के आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भगिनी निवेदिता कॉलेज, भास्कराचार्य कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, डॉ भीम राव आंबेडकर कॉलेज, शहीद राजगुरु कॉलेज और शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज ,इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज, केशव महाविद्यालय, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, महर्षि वाल्मीकि कॉलेज ऑफ एजुकेशन शामिल हैं।