IBDP (International Baccalaureate Diploma Programme) के नियमों के तहत किसी भी संस्था को अधिकतम 45 पॉइंट्स दिए जाते हैं। यह स्कोर 6 विषयों के लिए होते हैं और प्रत्येक विषय के लिए 7 पॉइंट होते हैं। टॉप 10 में आने वाले स्कूल DAIS को 45 से 39.5 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं अन्य 3 पॉइंट्स एक्टिविटी और सर्विस (CAS) से लेकर विस्तृत निबंध और थ्योरी नॉलेज पेपर आदि के लिए होते हैं।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईबीडीपी एक महत्वकांक्षी प्री-यूनिवर्सिटी प्रिपेरैटरी प्रोग्राम है जिसकी दुनियाभर के विश्वविद्यालय में मान्यता है। IB प्रोग्राम दुनिया के 156 देशों के 5,139 स्कूलों में ऑफर किया जाता है। धीरू भाई अंबानी स्कूल के बाद इस लिस्ट में यूके के किंग्स कॉलेज स्कूल का नाम शामिल है।
DAIS में दाखिला पाने के लिए कई नियम और शर्तों को पूरा करना होता है, जिसके बाद ही आपके बच्चों को यहां प्रवेश मिलेगा। यह स्कूल किसी भी छात्र को एडमिशन देने के लिए सीट की संख्या, बोर्ड के प्रकार, जन्म तिथि, इंटरव्यू, मार्कशीट आदि बातों का ध्यान रखता है।
यदि आपको भी DAIS में एडमिशन पाना है तो आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को एक टेस्ट देना होता है। इस टेस्ट में सफल होने वाले छात्रों को इंटररैक्टिव सेशन के लिए बुलाया जाता है, जिसके बाद एडमिशन की लिस्ट जारी की जाती है।
बता दें धीरूभाई अंबानी स्कूल की स्थापना रिलायंस इंडस्ट्री द्वारा 2003 में की गई थी। 2007 से इस स्कूल ने IB डिप्लोमा में परीक्षा में अच्छा रिजल्ट हासिल किया है। मुंबई की नामचीन हस्तियां अपने बच्चों का एड्मिशन इस स्कूल में कराती हैं। वहीं अब दुनिया के टॉप 10 IB स्कूल की रैंकिंग में शुमार होने के बाद DAIS की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, “यह मान्यता हमारे स्कूल की उत्कृष्टता की संस्कृति को दर्शाती है। यह रिजल्ट छात्रों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और शिक्षकों की दृढ़ प्रतिबद्धता का नतीजा है। यह उपलब्धि DAIS में सभी को प्रेरित करेंगे कि हम बच्चों के लिए उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करें।”