शिक्षा

CUET UG 2024: इस साल हुए कम रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 13 लाख छात्रों ने किया आवेदन

CUET UG 2024 Less Registration This Year: इस साल सीयूईटी यूजी के लिए पिछले साल की तुलना में कम आवेदन आए हैं। साइंस और भाषा के पेपर को अधिक छात्रों ने चुना है। वहीं कॉमर्स, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज के पेपर को कम छात्रों ने चुना है।

Apr 14, 2024 / 02:18 pm

Shambhavi Shivani

CUET UG 2024

CUET UG 2024 Less Registration This Year: देश भर में कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा का आयोजन हर साल होता है। यह एक प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोजन एनटीए (National Testing Agency) द्वारा किया जाता है। इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं इसके लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। अब छात्रों को आगे की प्रक्रिया का इंतजार है।

एक रिपोर्ट की मानें तो इस साल सीयूईटी यूजी के लिए पिछले साल की तुलना में कम आवेदन आए हैं। कुल आवेदन की संख्या कमी है लेकिन प्रति छात्र ज्यादा पेपर ऑप्ट करने की संख्या में वृद्धि हुई है। ये संख्या 28 लाख से करीब 58 लाख पहुंच गई है। बता दें कि सीयूईटी में छात्र ज्यादा-से-ज्यादा 6 विषय चुन सकते हैं। अधिकतम विषय चुनने की संख्या पिछले साल 10 थी।

यह भी पढ़ें

नई रिसर्च का दावा, AI से बने रिज्यूमे रेड-फ्लैग, नौकरी से धोना पड़ सकता है हाथ


सीयूईटी यूजी में आवेदन करने वालों में करीब 75 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं जिन्होंने अंग्रेजी भाषा को चुना है। साइंस और भाषा के पेपर को अधिक छात्रों ने चुना है। वहीं कॉमर्स, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज के पेपर को कम छात्रों ने चुना है।

वहीं इस वर्ष 2023 की तुलना में कम आवेदन आए हैं। खबरों की मानें तो इस साल करीब 13.4 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। 2023 में यह संख्या 14.9 लाख थी। वहीं साल 2022 में सीयूईटी यूजी के लिए बहुत कम छात्रों ने आवेदन किया था, तब यह संख्या केवल 9.9 लाख थी।

Hindi News / Education News / CUET UG 2024: इस साल हुए कम रजिस्ट्रेशन, सिर्फ 13 लाख छात्रों ने किया आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.