इस दिन अप्रैल को जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 30 अप्रैल, 2023 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2023) एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगी।जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर सीयूईटी यूजी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकेगें।
CUET UG परीक्षा 2023 परीक्षा डेट्स
एनटीए 21 से 31 मई, 2023 के बीच अलग-अलग तिथियों पर सीयूईटी 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को विषयों के अनुसार परीक्षा तिथियां और स्लॉट अलॉट किए जाएंगे। सीयूईटी परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा और उम्मीदवार सीयूईटी प्रवेश पत्र के माध्यम से अपनी परीक्षा तिथि और समय चेक कर सकेंगे।
NCrF: क्या है नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क और किस तरह से आएगा काम, यहां देखें पूरी डिटेल्स
CUET UG 2023 एडमिट कार्ड कब होंगे जारी ?
सीयूईटी यूजी 2023 एडमिट कार्ड मई 2023 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। ई-एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को एनटीए की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के माध्यम से अनंतिम रूप से जारी किया जाएगा।
इस साल 41% अधिक आवेदन
पिछले साल की तुलना में इस साल CUET-UG 2023 के लिए परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या में 41% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा 2022 में 90 विश्वविद्यालय शामिल हुए थे, लेकिन 2023 स्नातक में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) को अपनाने वाले विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 242 हो गयी है।