इन भाषाओं में होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी 2023) एग्जाम 13 भाषाओ में होगी। इन भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, असम, बंगाली, गुजराती, मराठी. कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, उड़िया और तमिल भाषा में आयोजित की जाएगी। छात्र अपनी इच्छा अनुसार पेपर के लिए भाषा का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी यूजी कोर्सेज के लिए सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में बिना कट ऑफ मार्क्स की श्रेणी में शामिल हुए दाखिला ले सकते हैं।
JEE Final Answer Key: जेईई मेन 2023 फ़ाइनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड
परीक्षा 21 मई से शुरू
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। सीयूईटी 2023 की परीक्षा के लिए जल्द ही सिटी एग्जामिनेशन स्लिप व प्रवेश पत्र जारी होने वाला है। एनटीए की ओर से पहले जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी 2023) एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र मई के दूसरे सप्ताह में रिलीज होगी।