शिक्षा

CUET UG 2022: NTA आज जारी कर सकता है आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

NTA CUET 2022 Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (UG) की आंसर की सात सितंबर को जारी की जा सकती है। सीयूईटी-यूजी एग्जाम देने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in पर जाकर अपनी आंसर की को चेक कर सकते हैं।

Sep 06, 2022 / 09:47 am

Shaitan Prajapat

NTA CUET 2022 Answer Key

NTA CUET 2022 Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (UG) की आंसर की जारी कर सकती है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in या nta.ac.in से आंसर की चेक कर सकेंगे। उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। एक वरिष्ठ एनटीए अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट का ऐलान 13-14 सितंबर को किया जा सकता है। हालांकि, NTA की तरफ से अभी रिजल्‍ट या आंसर की डेट की कोई घोषणा नहीं की गई है।


– सबसे पहले वेबसाइट के आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
– वेबपेज पर डाउनलोड सीयूईटी यूजी आंसर की 2022 लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद अपनी लॉगिन जानकारी टाइप करें, जिसमें आपका आवेदन नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन शामिल है।
– अब आपकी स्क्रीन सीयूईटी यूजी आंसर की नजर आएगी।
– उत्तर कुंजी को अपने रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड करने के बाद उसकी एक हार्डकॉपी लें।

यह भी पढ़ें

AIIMS INI CET 2023: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई




उम्‍मीदवारों को आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया जाएगा। सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। परिणाम की बात करें तो यह अगले सप्ताह जारी हो सकता है। एक वरिष्ठ एनटीए अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट 13 या 14 सितंबर को जारी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Post Office Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के डाक विभाग में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन





बता दें कि इस वर्ष 14 लाख से ज्यादा बच्चों ने सीयूईटी यूजी की परीक्षा दी थी। अब सभी को आंसर की और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। सीयूईटी यूजी एग्जाम 2022 का आयोजन देश के 259 शहरों में बनाए गए 489 एग्जाम सेंटर्स पर हुआ। 30 अगस्त झारखंड में जिन 103 उम्मीदवारों के एग्जाम कैंसिल हुए थे। अब उनकी परीक्षा 8 सितंबर को आयोजित होने जा रही है।

Hindi News / Education News / CUET UG 2022: NTA आज जारी कर सकता है आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.