शिक्षा

CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी एग्जाम डेट्स जारी, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

CUET PG 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से CUET पीजी 2023 के लिए एग्जाम डेट्स घोषित कर दी गयी हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, एम. जगदीश कुमार ने सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा तिथियां जारी की हैं। अगर आप ने अभी तक सीयूईटी पीजी (CUET PG) के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो जल्दी अपना आवेदन कर दें।

Apr 21, 2023 / 10:35 am

Rajendra Banjara

CUET PG 2023 exam dates released

CUET PG 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से CUET पीजी 2023 के लिए एग्जाम डेट्स घोषित कर दी गयी हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, एम. जगदीश कुमार ने सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा तिथियां जारी की हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 5 जून से 12 जून, 2023 तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी है, जिसके तहत अब परीक्षा के लिए 5 मई 2023 तक किये जा सकते हैं। अगर आप ने अभी तक सीयूईटी पीजी (CUET PG) के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है तो जल्दी अपना आवेदन कर दें। आपको बता दे कि तारीखों की घोषणा यूजीसी चीफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया। ट्वीट में लिखा है, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को नियमित रूप से NTA की वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।

 

05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

नैशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा सीयूईटी पीजी के लिए पंजीकरण की तारीखों को भी 5 मई, 2023 तक बढ़ा दिया गया है। सुधार विंडो (correction window) 6 मई को खुलेगी और 8 मई, 2023 को बंद हो जाएगी। सिटी इंटीमेशन स्लिप, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परिणाम घोषित करने की डेट्स की जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी। सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

 
https://twitter.com/DG_NTA?ref_src=twsrc%5Etfw

 

5 जून से 12 जून तक होगीं एग्जाम


यूजीसी चीफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एग्जाम डेट्स की जानकारी दी है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

बिहार ओपन बोर्ड, जून में BSEB के माध्यम से करेगा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन

Hindi News / Education News / CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी एग्जाम डेट्स जारी, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.