शिक्षा

CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज ओपन, ऐसे करें करेक्शन

CUET PG 2023: जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन कर दिया है, वे अब अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती रह गई है, तो उम्मीदवार एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की मदद से अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज 06 मई से आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर सुरु हो रहे है।
 

May 06, 2023 / 11:45 am

Rajendra Banjara

CUET PG 2023 application correction start

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 05 मई को CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने अपना आवेदन कर दिया है, वे अब अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती रह गई है, तो उम्मीदवार एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की मदद से अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं। एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज 06 मई से आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर सुरु हो रहे है। सीयूईटी पीजी 2023 के लिए एग्जाम अगले महीने में होंगे। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

 

कब होंगे एग्जाम ?

सीयूईटी पीजी 2023 के लिए एग्जाम अगले महीने में होंगे। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार सीयूईटी पीजी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

टीचर्स के पदों पर बम्पर भर्ती, 12 हजार से अधिक सरकारी टीचर पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी


ऐसे करें सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन रेक्शन ?

1. आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर सीयूईटी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें।
4. इसके बाद आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
5. अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
6. इसके बाद पेमेंट कर फॉर्म सबमिट करें।
7. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

Hindi News / Education News / CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज ओपन, ऐसे करें करेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.