scriptCTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम | CTET 2021 ctet registration last date extended First Time Exam Online | Patrika News
शिक्षा

CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखरी तिथि को आगे बढ़ दिया है। पहले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2021 थी, जिसको बढ़ाकर 25 अक्टूबर, 2021 कर दिया गया है।

Oct 19, 2021 / 01:16 pm

Shaitan Prajapat

CBSE

CBSE

CTET 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखरी तिथि को आगे बढ़ दिया है। पहले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर, 2021 थी, जिसको बढ़ाकर 25 अक्टूबर, 2021 कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे अंतिम तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक होगा एग्जाम:—
सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर, 2021 तक की गई है। हालांकि सीटीईटी परीक्षा तिथि में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी मोड में सीटीईटी के 15 वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

पहली बार ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा:—
CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का पहली बार ऑनलाइन मोड पर आयोजन किया जाएगा। अभी तक ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाती थी।परीक्षा की सही तिथि की सूचना अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर दी जाएगी। सीटेट परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Police Recruitment 2021: सब इंस्‍पेक्‍टर सहित कई पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

 

परीक्षा केंद्र में कर सकते है बदलाव:—
सीबीएसई ने नोटिस में बताया है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए लेह में एक और परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो पहले आवेदन कर चुके हैं और अब अपनी परीक्षा केंद्र शहर की डिटेल में बदलाव करना चाहते हैं, वह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 के बीच ऐसा कर सकेंगे।

ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन:—
नोटिस में कहा गया है, ‘नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन, नई दिल्ली (एनसीटीई) द्वारा जारी नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता शर्तों के मुताबिक 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष ग्रेड और तीन वर्ष इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड कोर्स वाले अभ्यर्थी भी सीटीईटी दिसंबर 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

SAIL IISCO Admit Card 2021 : सेल इस्को एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

परीक्षा शुल्क:—
सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए परीक्षा शुल्क रहेगा।
दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए परीक्षा शुल्क तय की गई है। वहीं एससी, एसटी व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए एक पेपर के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए शुल्क तय किया गया है।

Hindi News / Education News / CTET 2021 : CBSE के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, पहली बार ऑनलाइन मोड में होगा एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो