शिक्षा

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर के लिए खुली करेक्शन विंडो, इस तारीख से पहले कर लें सुधार

CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो आज यानी 29 मई 2024, दिन बुधवार को खोली गई है।

नई दिल्लीMay 29, 2024 / 03:58 pm

Shambhavi Shivani

CSIR UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट के आवेदन में सुधार के लिए विंडो खोल दी है। ऐसे उम्मीदवार जो अपना आवेदन सही करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट का पता है csirnet.nta.ac.in 
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो आज यानी 29 मई 2024, दिन बुधवार को खोली गई है। इस सुविधा का लाभ 31 मई 2024 तक उठाया जा सकता है। कैंडिडेट्स से अनुरोध किया जाता है कि वो फॉर्म में सुधार के लिए आखिरी वक्त का इंतजार न करें बल्कि समय रहते ही सुधार कर लें। 

यह भी पढ़ें

आज इस समय जारी होंगे RBSE 10वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें

कब होगी परीक्षा 

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होगी। वहीं इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 मई थी। इस परीक्षा का आयोजन अन्य प्रवेश परीक्षा की तरह एनटीए ही कराती है। 

क्या है सीएसआईआर परीक्षा (CSIR UGC NET 2024) 

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET Exam) जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। बता दें, यूजीसी नेट परीक्षा की तरह सीएसआईआर यूजीसी नेट के स्कोर का इस्तेमाल भी पीएचडी में दाखिला के लिए किया जाता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / CSIR UGC NET 2024: सीएसआईआर के लिए खुली करेक्शन विंडो, इस तारीख से पहले कर लें सुधार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.