शिक्षा

CSIR-UGC NET 2024: सीएसआईआर नेट के लिए जल्द करें आवेदन, कल है अंतिम तारीख

CSIR-UGC NET 2024 December: CSIR UGC NET 2024 December में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त…

नई दिल्लीDec 29, 2024 / 07:47 pm

Anurag Animesh

CSIR-UGC NET 2024 Exam December 2024

CSIR-UGC NET 2024 December के लिए आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है। जो भी उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की कल यानी 30 दिसंबर को अंतिम तारीख है। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। एप्लीकेशन फीस का पेमेंट 31 दिसंबर तक किया जा सकता है। वहीं आवेदन फॉर्म में बदलाव 1 और 2 जनवरी को किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- RPSC Calendar: आरपीएससी ने 31 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर किया जारी, कई एग्जाम के बदले तारीख

CSIR-UGC NET 2024 Exam December 2024: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्टर/लॉगिन लिंक के ऑप्शन पर पर क्लिक करना होगा।


जरुरी डिटेल्स के साथ अपनी आईडी लॉगिन या रजिस्टर कर लें।


जिसके बाद फॉर्म में मांगे गए जरुरी जानकारी को भर दें।

उसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस जमा कर दें।


फॉर्म भर देने के बाद आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके रख सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- Winter Vacation: इस राज्य में शीतकालीन अवकाश घोषित, 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल

CSIR UGC NET 2024: ये होनी चाहिए योग्यता

CSIR UGC NET 2024 December में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। इस इसके समकक्ष कोई डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। वहीं OBC/SC/ST/PWD/Third Gender के उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत तय किया गया है। इसके साथ ही BE/B.Tech, B.Pharma/MBBS के उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य है। इस आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / CSIR-UGC NET 2024: सीएसआईआर नेट के लिए जल्द करें आवेदन, कल है अंतिम तारीख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.