शिक्षा

CSIR UGC NET 2024: एनटीए ने जारी किया नोटिस, शुरू हो गए आवेदन, जून में इस तारीख को होगी परीक्षा

सीएसआईआर नेट 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जानिए, क्या है सीएसआईआर नेट विस्तार से-

नई दिल्लीMay 03, 2024 / 11:49 am

Shambhavi Shivani

CSIR UGC NET 2024: काउंसिल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च, सीएसआईआर नेट 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। 

आवेदन की अंतिम तारीख (CSIR UGC NET 2024 Last Date)

सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई है। परीक्षा का आयोजन 25,26 और 27 जून को होगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है, जिसमें एमसीक्यू प्रश्न होंगे। सीएसआईआर का पेपर 180 मिनट का होता है और इसमें कुल छह पेपर होते हैं। 

यह भी पढ़ें

Delhi Schools: 11 मई से होंगी दिल्ली के स्कूलों में छुट्टियां, बच्चों को मिलेगा लंबा ब्रेक 

महत्वपूर्ण तिथियां नोट कर लें (CSIR UGC NET Important Dates)

  • आवेदन तिथि- 1 मई- 21 मई 2024
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 23 मई 2024
  • फॉर्म में करेक्शन करने की तिथि- 25-27 मई 2024 
  • परीक्षा तिथि- 25, 26 और 27 जून 2024 
यह भी पढ़ें

DRDO Bharti 2024: डीआरडीओ ने निकाली इस पद पर भर्ती, 31 मई है लास्ट डेट

योग्यता 

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET 2024) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एमएससी या समकक्ष डिग्री/इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस/बीएस-4 वर्ष/बीई/बी.टेक/बी.फार्मा/एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग वर्ग से आने वाले उम्मीदवार के लिए उपरोक्त पीजी कोर्स के अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है और इनके लिए 50 प्रतिशत अंक की अनिवार्यता तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।

यह भी पढ़ें

Exams In May 2024: मई महीने में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, देखें लिस्ट

आवेदन शुल्क (CSIR UGC NET 2024 Application Fees)

  • अनारक्षित वर्ग -1150 रुपये 
  • ईडब्लूएस/ओबीसी- 600 रुपये 
  • एससी व एसटी, दिव्यांग- 325 रुपये 
आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई या नेट बैंकिंग की मदद से ऑनलाइन किया जा सकता है। 

क्या सीएसआईआर परीक्षा (CSIR UGC NET 2024) 

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। बता दें, यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET) की तरह सीएसआईआर यूजीसी नेट के स्कोर का इस्तेमाल भी पीएचडी में दाखिला के लिए किया जाता है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / CSIR UGC NET 2024: एनटीए ने जारी किया नोटिस, शुरू हो गए आवेदन, जून में इस तारीख को होगी परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.