JNUSU के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि पिछले 24 घंटों में भारत में 3,79,257 रिकॉर्ड कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,83,76,524 तक पहुंच गई है। जबकि कोरोना के एक्टिव केस 30 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना से अभी तक 2,04,832 लोग दम तोड़ चुके हैं। इतना ही नहीं, कोरोना के असर को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने इंटर परीक्षा 2021 को स्थगित कर दी है।
छात्र संघ के नेताओं ने अपने पत्र में कहा है कि हम आपको देशभर में कोरोना मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए जारी सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं और मूल्यांकन प्रक्रियाओं को निलंबित करने की मांग करते हैं। पत्र में कहा गया है कि पौने चार लाख से अधिक मामलों के साथ कोरोना महामारी की दूसरी लहर चरम पर है। हर रोज 3000 से अधिक मौतें हो रही हैं।
जेएनयूएसयू के पार्षदों ने बताया है कि कोविड-19 की वजह से देश के कई विश्वविद्यालयों ने पहले ही परीक्षाएं निलंबित हैं। हालांकि, कई विश्वविद्यालयों अभी भी ऑनलाइन परीक्षाएं व मूल्यांकन का काम जारी है।
Web Title: Covid-19 Effect JNU Students Union Urges UGC To Suspend All Exams