ज्ञात हो कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में रोज इजाफा हो रहा है। प्रदेश सरकार लगातार राहत एवं बचाव के कार्य जारी रखे हुए है। राज्य संक्रामक रोग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डाॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार तक कोरोनावायरस से प्रभावित देशों से आए 46 हजार 092 यात्रियों की अब तक पहचान की गई है। इनमें 4 हजार 434 यात्रियों की शुक्रवार को पहचान की गई है। सभी को होम क्वांरटीन में रखा गया है। 137 को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।