शांतनु 2025 में देंगे बोर्ड परीक्षा
शांतनु उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow News) के रहने वाले हैं। उन्होंने पूरे यूपी में टॉप किया है। शांतनु सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) अलीगंज कैंपस 1 में पढ़ाई कर रहे हैं। वे वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करके उन्होंने सभी को चौंका दिया। यह भी पढ़ें
सब इंस्पेक्टर बनने का सुनहरा मौका, बचे हैं आखिरी के दो दिन, जल्द से जल्द करें आवेदन
रोज 6-8 घंटे पढ़ते थे क्लैट टॉपर (CLAT Topper 2025)
शांतनु के पिता का नाम देवेंद्र द्विवेदी और मां का नाम अनुपमा द्विवेदी है। शांतनु ने 10वीं के बाद ही ये तय कर लिया था कि उन्हें लॉ के फील्ड में जाना है और क्लैट प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल करनी है। वे रोजाना 6-8 घंटे की पढ़ाई किया करते थे।
यह भी पढ़ें