एक्सपर्ट अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि थर्ड काउंसलिंग के बाद वेकेंट सीट्स पर देश भी सभी एनएलयू की ओर से इंडिपेंडेंट एडमिशन लिए जाएंगे। पहले भरी गई फीस इसमें एडजस्ट नहीं होगी। पूरा प्रोसेस और फीस नए सिरे से देनी होगी। वेकेंड सीट पर एनएलयू कैट स्कोर के आधार पर ही एडमिशन देगी।
थर्ड अलॉटमेंट लिस्ट के अनुसार, 58वीं जनरल रैंक पर एनएलयू बेंगलूरु ने एडमिशन क्लोज कर दिए है। वहीं जनरल कैटेगरी की 1513 रैंक तक एनएलयू जलंधर में एडमिशन हुआ है। इस साल बहुत कम स्टूडेंट्स ने एनएलयू छोड़ा है।