शिक्षा

CLAT Answer Key: क्लैट का आंसर-की जारी, इन 12 प्रश्नों को छात्रों ने बताया गलत 

CLAT Answer Key: क्लैट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की में 12 सवालों के आंसर गलत होने का दावा किया जा रहा है। यहां देखें पूरी खबर-

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 12:15 pm

Shambhavi Shivani

CLAT Answer Key: एनएलयू में यूजी व पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित CLAT Exam 2025 की प्रोविजनल आंसर की सोमवार को जारी कर दी गई है। क्लैट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की में 12 सवालों के आंसर गलत होने का दावा किया जा रहा है। छात्रों ने आंसर के प्रूफ के साथ आपत्तियां दर्ज कराई है। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium Of National Law Universities) 3 दिसंबर के शाम 4 बजे तक सभी छात्रों को आपत्ति करने का वक्त दिया है। सभी आपत्तियों को रिव्यू करके फाइनल आंसर-की 9 दिसंबर को जारी किया जाएगा। वहीं फाइनल रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी किया जाएगा। 
यह भी पढ़ें

अगर आपके पास भी है ये योग्यता तो NCERT में शानदार सैलरी के साथ पाएं नौकरी, यहां देखें डिटेल्स

इन विषयों के उत्तर गलत होने का दावा (CLAT Answer Key Wrong Answer)

  • अंग्रेजी- प्रश्न 4 व 23
  • जीके- प्रश्न 41 
  • लीगल – प्रश्न 82 एवं 83
  • लॉजिकल रिजनिंग – प्रश्न 92,94,97,99,100 एवं 102 
  • मैथ्स- प्रश्न 117
यह भी पढ़ें

Public Holiday: इस कारण से तमिलनाडु में आज भी बंद रहेंगे स्कूल

कब हुई थी परीक्षा

CLAT Exam 2025 का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया गया था। देशभर के कुल 141 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी। इस परीक्षा में कुल 3650 सीटों के लिए करीब 60-70 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। क्लैट परीक्षा के जरिए देश के टॉप लॉ कॉलेज में दाखिला मिलता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / CLAT Answer Key: क्लैट का आंसर-की जारी, इन 12 प्रश्नों को छात्रों ने बताया गलत 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.