बोनस अंक पर संशय
एक्सपर्ट नवनीत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एग्जाम में अपीयर होने वाले स्टूडेंट्स २ जून तक आंसर-की को चैलेंज कर सकेंगे। इसके बाद ४ जून तक फाइनल आंसर-की जारी की जा सकती है। वहीं रिजल्ट १० जून तक आने की उम्मीद है। वहीं मैथ्स के एक सवाल की प्रिंटिंग मिस्टेक को लेकर बोनस अंक देने की बात अभी क्लीयर नहीं हुई है।
ऐसा था पेपर
पेपर में 20 मार्क्स का एलिमेंट्री मैथ्स का पार्ट काफी आसान रहा और अधिकतर क्वेश्चंस अर्थमैटिक्स से पूछे गए। वहीं 40 मार्क्स के इंग्लिश प्लस कॉम्प्रिहेन्सिव पार्ट में भी कोई सरप्राइजिंग इलिमेंट्स नहीं था। दस सवाल रीडिंग कॉम्प्रिहेन्सिव से थे, जो स्टूडेंट्स को ईजी लगे। साथ ही वोकेबलरी, लैटिन वड्र्स और स्पेलिंग बेस्ड क्वेश्चन काफी आसान थे। चालीस मार्क्स के लॉजिकल रिजनिंग के सभी क्वेश्चन काफी आसान थे। पजल्स कोडिंग-डिकोडिंग, क्लॉक और रेस से संबंधित सवाल बहुत ईजी रहे।