इस साल भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। कई राज्यों में का तापमान अभी से ही 40 डिग्री हो चुका है। ऐसे में दिन के समय अगर बच्चे धूप में रहे तो उनकी तबियत बिगड़ सकती है, इसलिए कई राज्यों में मई-जून में होने वाले समर वेकेशन (Summer Vacation 2024) के समय में बदलाव कर दिया है। वहीं कई राज्यों की स्कूलों ने अपने समय में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें
कब जारी होंगे एमपी बोर्ड के परिणाम, इस वेबसाइट पर नजर बनाए रखें
बिहार
बिहार में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए राजधानी पटना में स्कूलों (Patna Schools) के समय में बदलाव कर दिया गया है। पटना के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 10वीं तक फिलहाल सुबह 06.30 बजे से 11.30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। वहीं 11वीं और 12वीं वालों के लिए समय में बदलाव नहीं किया गया है।ओडिशा
ओडिशा के स्कूलों में गर्मी और हीटवेव को देखते हुए 25 अप्रैल 2024 से ग्रीष्मकालीन अवका की घोषणा की गई है। वहीं 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सभी स्कूलों का समय सुबह 6:30-10:30 बजे तक रहेगा। मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा में 45.2 डिग्री तापमान है, जिसे देखते हुए स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का फैसला लिया गया है। यह भी पढ़ें