यह भी पढ़ें
ICSI CS Exam 2021: नियत समय पर ही होंगी सीएस की परीक्षाएं, छात्र तैयारी रखें जारी
उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों में चालू शिक्षा सत्र की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का निर्देश मिलने के बाद जारी किया है। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालयों में किसी भी तरह की ऑफलाइन परीक्षा पर रोक लगा दी गई हैं। उच्च शिक्षा सचिव ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षा महत्वपूर्ण होती है। इसलिए यह परीक्षा ऑनलाइन या ब्लेंडेड मोड में ली जाएगी। ब्लेंडेड मोड में परीक्षाओं के तहत प्रश्न पत्र को छात्रों के पास भेज दिया जाता है और एक नियत समय में आंसर शीट जमा करने को कहा जाता है। यह भी पढ़ें
CG Board Exam 2021: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित
CG University Exam 2021: परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति समाप्त इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में स्थित विश्वविद्यालयों को यह तय करना होगा कि वे परीक्षा का कौन सा तरीका अपनाएं। जानकारी के मुताबिक सभी विश्वविद्यालय अपने संसाधनों के मुताबिक व्यवस्था अंतिम फैसला लेंगे। बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन और विद्यार्थी लंबे समय से परीक्षाओं को लेकर असमंजस में थे। नया आदेश जारी होने के बाद असमंजस की एक हद तक खत्म हो गया है। यह भी पढ़ें