scriptCTET Exam 2024 December: दिसंबर में इस दिन होगी सीटीईटी परीक्षा, शेड्यूल और टाइमिंग जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर | Check CTET Exam 2024 December Time and schedule here | Patrika News
शिक्षा

CTET Exam 2024 December: दिसंबर में इस दिन होगी सीटीईटी परीक्षा, शेड्यूल और टाइमिंग जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

CTET Exam 2024 December: दिसंबर वाली CTET परीक्षा 14 को आयोजित की जाएगी। यहां देखें डेट और समय-

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 11:03 am

Shambhavi Shivani

CTET Exam 2024 December
CTET Exam 2024 December: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा हर साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है, एक बार जून में और दूसरा दिसंबर में। दिसंबर वाली CTET परीक्षा 14 को देश के 136 शहरों में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। ऐसे में आइए जानते हैं इस परीक्षा से जुडे़ सभी अपडेट्स- 

कब होगी परीक्षा? (CTET Exam 2024 Time)

परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में 14 तारीख को होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। सुबह वाली शिफ्ट में दूसरा पेपर होगा और शाम वाली शिफ्ट में पहले पेपर की परीक्षा ली जाएगी। 
यह भी पढ़ें

 Interview: बचपन से ही कोर्ट-कचहरी से रहा नाता, ये है RJS परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल करने वाली राजनंदनी की Success Story

कई बार बदल चुके हैं डेट्स

पहले सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को होने वाला था। लेकिन फिर तारीख को बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया। हालांकि, CBSE द्वारा जारी नए नोटिफिकेशन के बाद, कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण परीक्षा की तारीख 14 दिसंबर तय की गई है। 
यह भी पढ़ें

RJS Topper 2024: ये हैं RJS परीक्षा में टॉप करने वाली राधिका, कहा- शुरू से ही तय कर लिया था लक्ष्य

क्या है एडमिट कार्ड पर अपडेट (CTET Exam 2024 Admit Card)

सीडीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Exam 2024 December Admit Card) कब जारी होगा इसे लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है। हालांकि, खबरों की मानें तो एडमिट कार्ड जल्द ही जारी हो सकते हैं। इस संबंध में अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

क्या कहते हैं सीटीईटी को? (CTET Full Form) 

सीबीएसई हर साल CTET परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद कैंडिडेट्स केंद्रीय शिक्षक नौकरी के पात्र हो जाते हैं। इसका फुल फॉर्म है केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Full Form)। इसे अंग्रेजी में सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट भी कहते हैं। इस परीक्षा से जुडे़ सभी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर मिलेगी। 

Hindi News / Education News / CTET Exam 2024 December: दिसंबर में इस दिन होगी सीटीईटी परीक्षा, शेड्यूल और टाइमिंग जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो