छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रद्द करने का यह निर्णय कोरोनोवायरस के कारण घोषित राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में विस्तार के कारण बोर्ड परीक्षाओं के बार-बार स्थगित होने के बाद आया है। बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित होने के बाद नया शेड्यूल जारी किया था। बोर्ड की 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं गई थीं। फिर नए शेड्यूल में 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को और 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को एवं 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित करने को कहा गया था। लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते बोर्ड ने इसे भी टाल दिया था।
परीक्षाएं स्थगित होने से पहले 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी। इससे पहले छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने 31 मार्च 2020 को घोषणा की थी कि राज्य के विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को छोड़कर सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिये अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की घोषणा की थी।