scriptसंबलपुर में IIM के लिए केंद्र ने मंज़ूर किए 401.94 करोड़ | Centre approves Rs 401.94 crores for IIM in Sambalpur | Patrika News
शिक्षा

संबलपुर में IIM के लिए केंद्र ने मंज़ूर किए 401.94 करोड़

पश्चिम ओडिशा के संबलपुर में IIM (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट) कैंपस की स्थापना एवं संचालन के लिए भारत सरकार 401.94 करोड़ रूपया मंज़ूर किया है।

Sep 06, 2018 / 04:37 pm

जमील खान

IIM Sambalpur

पश्चिम ओडिशा के संबलपुर में IIM (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट) कैंपस की स्थापना एवं संचालन के लिए भारत सरकार 401.94 करोड़ रूपया मंज़ूर किया है। संबलपुर में इसके लिए नागरिकों ने लंबी लड़ाई लड़ी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुयी कैबिनेट मीटिंग में यह निर्णय लिया गया। अभी तक यह इंस्टिट्यूट 2015 से सिलिकॉन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में अस्थायी रूप से चल रहा है।

Hindi News / Education News / संबलपुर में IIM के लिए केंद्र ने मंज़ूर किए 401.94 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो