400 वर्षों से अधिक समय से पूरी दुनिया में जलाई शिक्षा की ज्योत (Bihar University)
विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग यहां के स्थानीय लोग कब से उठा रहे थे। 400 वर्षों से अधिक समय तक पूरी दुनिया में इस विश्वविद्यालय ने शिक्षा का अलख जगाया है। इस विश्वविद्यालय को मुस्लिम आक्रांता बख्तियार खिलजी ने 12वीं सदी में नालंदा विश्वविद्यालय की तरह ही विध्वंस कर दिया था। अब इसके दिन फिर से सुधरने वाले हैं। यह भी पढ़ें
CUET UG Result Update: 14 लाख छात्रों के लिए बड़ी खबर! NTA आज जारी कर सकता है रिजल्ट
बिहार मंत्रिमंडल ने कहलगांव में प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण के निमित्त 87.99 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। बताया जाता है कि इस विश्वविद्यालय के लिए मलकपुर मौजा अंतर्गत कुल 88 एकड़ 99 डिसमिल भूमि चिह्नित की गई है, जिसमें सरकारी भूमि का कुल रकबा लगभग 4 एकड़ 53 डिसमिल और आंतिचक मौजा अंतर्गत कुल 116 एकड़ 5 डिसमिल भूमि चिह्नित की गई है, जिसमें सरकारी भूमि का कुल रकबा लगभग 23 एकड़ 8 डिसमिल है। यह भी पढ़ें