कोरोना वायरस के कारण मार्च में लगातार स्कूल बंद हैं। अप्रैल से नया सत्र शुरू होना है। नये सत्र में देरी ना हो, इसके लिए अब घर में ही रख कर बच्चों को स्कूल की पढ़ाई की सुविधा दी जायेगी। वाट्सएप ग्रुप के अलावा कई स्कूल यू-ट्यूब चैनल पर भी शिक्षकों के लेशन तैयार कर वीडियो डालेंगे। इसके लिए स्कूलों ने अपना यू-ट्यूब चैनल भी तैयार कर रखा है। ज्ञात हो कि अप्रैल में एक महीने की पढ़ाई के बाद का मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी की छुट्टी हो जाती है। इसके बाद जून में स्कूल खुलता है। पाठ्यक्रम समय पर समाप्त हो, इसके लिए कई तरह के उपाय स्कूल करने की तैयारी में हैं।