शिक्षा

10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाएं तेजी, CBSE ने जारी किया सैंपल पेपर 

CBSE Sample Paper 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 11:06 am

Shambhavi Shivani

CBSE Sample Paper 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अभी काफी समय है। लेकिन जिन बच्चों को अच्छा स्कोर करना है, उन्होंने अभी से ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं। सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर को कैंडिडेट्स CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं, जिसका पता है cbseacademic.nic.in, यहां से आप सैंपल पेपर का पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं। 

8वीं और 9वीं कक्षा के सैंपल पेपर भी किए गए हैं जारी 

सीबीएसई ने केवल 10वीं और 12वीं के लिए ही नहीं बल्कि 8वीं और 9वीं कक्षा के लिए भी सैंपल पेपर (CBSE Sample Paper) जारी किया है। अभी स्किल सब्जेक्ट यानी आईटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, एग्रीकल्चर, मार्किंग एंड सेल्स, फूड प्रोडक्शन वगैरह के सैंपल पेपर रिलीज हुए हैं। 
यह भी पढ़ें

12वीं पास हैं तो यहां करें अप्लाई, हर महीने होगी 65000 रुपये की कमाई 

छात्रों को मिलेगी तैयारी में मदद (CBSE Sample Paper) 

सीबीएसई माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत होगी। वे अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर पाएंगे। छात्र, एग्जाम पैटर्न, किस तरह के सवाल आएंगे, किन सवालों के क्या अंक रहेंगे आदि देख सकेंगे। कुल मिलाकर कहें तो इससे परीक्षा की तैयारी करने में छात्रों को मदद मिलेगी। 

कब है परीक्षा? (CBSE Board Exam) 

सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा। इन्हीं के लिए सैंपल पेपर रिलीज किए गए हैं। अभी सिर्फ स्किल्ड विषयों के सैंपल पेपर जारी किए गए हैं, जल्द ही मेन विषयों के भी सैंपल पेपर रिलीज किए जाएंगे। 

Hindi News / Education News / 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लाएं तेजी, CBSE ने जारी किया सैंपल पेपर 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.