scriptCBSE Practical Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के छात्र जान लें प्रैक्टिकल एग्जाम के यह जरुरी गाइडलाइन, परीक्षा में मिलेगी मदद | CBSE Practical Exam 2025 CBSE released guideline for 10th 12th board practical exam | Patrika News
शिक्षा

CBSE Practical Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के छात्र जान लें प्रैक्टिकल एग्जाम के यह जरुरी गाइडलाइन, परीक्षा में मिलेगी मदद

CBSE Practical Exam 2025 Guideline: स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक तय समय में अपलोड किया जाए। साथ ही…

नई दिल्लीDec 03, 2024 / 03:33 pm

Anurag Animesh

CBSE Exam 2025 Guideline
CBSE Practical Exam 2025 Guideline: CBSE बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई लगातार अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। इसी कड़ी में बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी किए हैं। प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा CBSE पहले ही कर चुकी है। इस गाइडलाइन में छात्रों के साथ-साथ स्कूलों के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें मार्क्स अपलोडिंग के साथ-साथ CBSE Practical Exam 2025 सुचारु रूप से आयोजित करने पर जोर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:– Public Holiday: दिसंबर में इन तारीखों पर रहेगी स्कूलों में छुट्टी, साथ ही जानिए कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां?

CBSE Practical Exam: स्कूलों के लिए है यह दिशा-निर्देश


स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक तय समय में अपलोड किया जाए। साथ ही परीक्षा सुचारु रूप से आयोजित करवाई जाए। स्कूलों को यह भी निर्देश है कि प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सिलेबस समय से पूरा करवा दिए जाएं। CBSE ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को भी यह निर्देश दिया है कि बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति की जाए और स्कूलों को समय से उत्तर-पुस्तिका उपलब्ध करवाए जाएं।
यह खबर भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा

CBSE Practical Exam 2025: 30-30 छात्रों का होगा बैच


प्रैक्टिकल परीक्षा के बेहतर प्रबंधन के लिए स्कूलों को प्रत्येक बैच के प्रत्येक विषय में बैच बनाने के लिए बोला गया है। यह बैच 30-30 छात्रों का होगा। अगर किसी स्कूल में छात्रों की संख्या 30 से अधिक होगी तो प्रैक्टिकल परीक्षा एक दिन के अलावा कई दिनों में भी आयोजित किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल

CBSE Practical Exam Date: इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा


सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है। उससे पहले स्कूलों को सभी जरुरी तैयारी पूरी कर लेनी है। जिससे स्कूलों में बेहतर तरीके से CBSE के गाइडलाइन के अनुरूप प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन हो सके।

Hindi News / Education News / CBSE Practical Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के छात्र जान लें प्रैक्टिकल एग्जाम के यह जरुरी गाइडलाइन, परीक्षा में मिलेगी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो