कॅरियर की जानकारी देने के लिए सीबीएसई ने जारी किए कोर्से डिटेल्स
कक्षा 12वीं के बाद कॅरियर के लिहाज से नए व पॉपुलर अच्छे फील्ड और कोर्सेज के लिए सीबीएसई ने नई लिस्ट जारी की है। सीबीएसई ने इस लिस्ट में कॉलेज के नाम से लेकर, संबंधित योग्यता और अन्य जानकारी लिखी है। इसमें लगभग 113 कॅरियर ऑप्शन शामिल किए हैं जैसे आर्ट रिस्टोरेशन, एक्चुरियल साइंसेज, पब्लिक रिलेशंस, कॉर्पोरेट इंटेलिजेंस, इंजीनियरिंग, लिबरल स्टडीज आदि।
इस लिस्ट को जारी करने का मुख्य उद्देश्य देशभर में मौजूद 900 यूनिवर्सिटी और 41 हजार कॉलेजों में उपलब्ध ट्रेडिशनल, न्यू एज और पॉपुलर कोर्सेज के प्रति स्टूडेंट्स का ध्यान आकर्षित करना है।