शिक्षा

CTET JULY 2023: सीटेट के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

CTET JULY 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) सीबीएसई ने आज से सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।
 

Apr 27, 2023 / 06:09 pm

Rajendra Banjara

CTET July 2023 registration start

CTET JULY 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) सीबीएसई ने आज से सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। सीबीएसई हर साल सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 बार आमंत्रित करता है। दुसते सीजन जुलाई CTET JULY 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बाद योग्य उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ने सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अब तक आवेदन की अंतिम तिथि, सुधार विंडो या परीक्षा तिथियों के बारे में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है। जुलाई परीक्षा के लिए सूचना बुलेटिन भी अब तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, उम्मीद की जा रही है ये जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।

 

जो कैंडिडेट्स पहली बार सीटीईटी में आवेदन कर रहे है उनको बता दे की CTET में दो पेपर होते हैं। टीईटी मतलब की सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जोकि साल में दो बार आयोजित होती है। जिसके लिए बीएड पास उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा पेपर -1 जो उस कैंडिडेट के लिए है जो कक्षा I से V तक के लिए शिक्षक बनना चाहता है। पेपर- 2 उस कैंडिडेट के लिए है जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहता है। CTET परीक्षा में सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस (MCQs) के रहेगें।

यह भी पढ़ें

SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के लिए अपडेट, आज से भरें पोस्ट प्रेफरेंस और फाइनल वैकेंसी हुई रिलीज



 


सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

1. सबसे पहले CBSE सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाएं।
2. यहां होम पेज पर उपलब्ध सीटीईटी जुलाई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी कैंडिडेट गत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें

Recruitment 2023: राजस्थान में 9879 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहां देखें डिटेल्स

Hindi News / Education News / CTET JULY 2023: सीटेट के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.