click here for official notification
कोरोनाकाल के चलते देश भर से हो रही मांग को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओँ को लेकर पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में सेकेंड्री (10वीं) की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। सरकार द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान लिया गया।
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार कई दिनों से देश भर के स्टूडेंट्स, पैरेट्स और टीचर्स ,के साथ- नेता मंत्री और बड़ी हस्तियां सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने की मांग कर रहे थे।
प्रधानमंत्री के साथ आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर किया जाएगा। 10वीं बोर्ड के नतीजे तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। और इसी के आधार पर 10वीं क्लास के छात्रों को अगली क्लास में भेजा जाएगा