शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (
Central Board of Secondary Education ) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने की मांग वाली याचिका पर फैसला लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल की मदद मांगी थी। अदालत ने याची ममता शर्मा से कहा था कि वे आशावान रहें क्योंकि सरकार ने इस पर फैसला लेने की डेडलाइन 1 जून 2021, मंगलवार तय किया है।
अधिकांश राज्य परीक्षा के मुद्दे पर केंद्र के रुख से सहमत बता दें कि 23 मई 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इस बैठक में शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा था कि सीबीएसई (
CBSE ) 12वीं परीक्षाओं पर फैसला 1 जून को या इससे पहले ले लिया जाएगा। इससे साफ है कि 12वीं की परीक्षाएं होने की स्थिति में सीबीएसई 1 जून को परीक्षा शेड्यूल जारी कर सकता है। 23 मई को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से हुई हाई-लेवल मीटिंग के बाद 25 मई को सभी राज्य अपने सुझाव केंद्र को दे चुके हैं। अधिकांश राज्यों ने परीक्षा आयोजित करने पर सहमति जताई है।
12वीं सीबीएसई और आईसीएससीई की 12वीं की परीक्षाओं में देशभर के करीब 16 लाख छात्र भाग लेंगे। वहीं सभी स्टेट बोर्ड के 12वीं के छात्रों की संख्या लगभग 1.5 करोड़ है।
Web Title: cbse cisce 12th board exam 2021 hearing in supreme court today