scriptCBSE Board की नई पहल, एग्जाम्स में होगा बड़ा बदलाव! | CBSE Board starts new rules in exams | Patrika News
शिक्षा

CBSE Board की नई पहल, एग्जाम्स में होगा बड़ा बदलाव!

CBSE Board: सीबीएसई ने देशभर की स्कूलों को सर्कुलर भेजते हुए कहा है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स और पैरेंट्स का पार्टिसिपेशन सुनिश्चित करें।

Jan 13, 2020 / 12:14 pm

सुनील शर्मा

cbse, cbse board exam, cbse exam, cbse board result, board exam, cbse, govt school, education news in hindi, education

CBSE Board Exam

CBSE Board: स्कूली स्टूडेंट्स में एग्जामिनेशन स्ट्रेस को दूर कर इसे जॉयफुल एक्टिविटी बनाने के लिए नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने सीबीएसई के साथ मिलकर इनिशिएटिव लिया है। इसके तहत ‘सेलिब्रेशन ऑफ परीक्षा पर्व 2.0’ लॉन्च किया है। सीबीएसई ने देशभर की स्कूलों को सर्कुलर भेजते हुए कहा है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स और पैरेंट्स का पार्टिसिपेशन सुनिश्चित करें। इस प्रोग्राम के तहत एनसीपीसीआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर कुछ लिंक्स दिए गए हैं, जिनमें कई सारे मोटिवेशनल वीडियोज और कंटेंट शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः NCERT Survey: ICSE बोर्ड के छात्र CBSE बोर्ड के छात्रों से ज्यादा होनहार

प्रिपरेशन को फन एक्टिविटीज से जोड़ा
स्टूडेंट्स में एग्जाम्स के दौरान काफी स्ट्रेस रहता है और कई बार बच्चे गलत कदम भी उठा लेते हैं। बच्चों की इन्हीं प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए ये प्रोग्राम लॉन्च किया गया है। इसमें पिछले साल के पीएम नरेंद्र मोदी के बच्चों के साथ परीक्षा पे चर्चा के वीडियो भी शामिल किए गए हैं। साथ ही ये बताया गया है कि एग्जाम को लेकर वे कैसे अपनी तैयारी करे। तैयारी के साथ फन एक्टिविटीज को भी जोड़ा गया है, जिससे बच्चे बोरियत से बचने के साथ स्ट्रेस से भी दूर रह सके।

काउंसलिंग 7 फरवरी से
इसमें पिछली साल आयोजित ‘सेलिब्रेशन ऑफ परीक्षा पर्व 1.0’ में बच्चों की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब भी शामिल किए गए हैं। ये वीडियो बच्चों के साथ पैरेंट्स के लिए भी डिजाइन किए गए हैं। वहीं सीबीएसई की ओर से बच्चों के लिए एग्जाम्स को लेकर टेली काउंसलिंग 7 फरवरी से शुरू की जाएगी, जहां एक्सपट्र्स बच्चों की क्वेरीज सॉल्व करेंगे।

Hindi News / Education News / CBSE Board की नई पहल, एग्जाम्स में होगा बड़ा बदलाव!

ट्रेंडिंग वीडियो