scriptCBSE स्टूडेंट्स बन सकेंगे स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का हिस्सा, जानें डिटेल्स | CBSE board organizes story telling competition | Patrika News
शिक्षा

CBSE स्टूडेंट्स बन सकेंगे स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का हिस्सा, जानें डिटेल्स

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही चार कैटेगरी में स्कूली स्तर के बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटीशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Nov 30, 2019 / 12:05 pm

सुनील शर्मा

school_student.jpg

school

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही चार कैटेगरी में स्कूली स्तर के बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटीशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें प्रत्येक छात्र को अपनी अनूठी और रचनात्मक कहानी सुनाने का मौका मिलेगा।

इस अनोखी प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के छात्र अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाले इस कॉम्पिटीशन में चयनित छात्र रीजनल और फिर नेशनल लेवल पर अपना कौशल दिखा सकेंगे। अलग-अलग कक्षा के अनुसार विषयों को ध्यान में रखकर स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

ये प्रमुख चार कैटेगरी –
१. प्राइमरी : कक्षा 3-5
२. मिडिल : कक्षा 6-8
३. सेकंडरी : कक्षा 9-10
४. सीनियर सेकंडरी : कक्षा 11-12

पुरस्कार : रीजनल लेवल पर प्रत्येक प्रतिभागी को मेरिट सर्टिफिकेट मिलेगा। वहीं नेशनल लेवल विजेता को मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2019

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://cbse.nic.in/newsite/attach/70_Circular_2019.pdf

Hindi News / Education News / CBSE स्टूडेंट्स बन सकेंगे स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का हिस्सा, जानें डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो