इस अनोखी प्रतियोगिता में कक्षा 3 से लेकर 12वीं तक के छात्र अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाले इस कॉम्पिटीशन में चयनित छात्र रीजनल और फिर नेशनल लेवल पर अपना कौशल दिखा सकेंगे। अलग-अलग कक्षा के अनुसार विषयों को ध्यान में रखकर स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
ये प्रमुख चार कैटेगरी –
१. प्राइमरी : कक्षा 3-5
२. मिडिल : कक्षा 6-8
३. सेकंडरी : कक्षा 9-10
४. सीनियर सेकंडरी : कक्षा 11-12
पुरस्कार : रीजनल लेवल पर प्रत्येक प्रतिभागी को मेरिट सर्टिफिकेट मिलेगा। वहीं नेशनल लेवल विजेता को मेडल और मेरिट सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2019
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://cbse.nic.in/newsite/attach/70_Circular_2019.pdf