Government Schools : राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर जारी हुई सरकारी स्कूलों की स्टार रेटिंग्स, ऐसे करें चेक
तारीखों पर शुरू हुआ विचार
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के करीब 1 लाख छात्रों ने परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने या इसे स्थगित करने की मांग की थी। लेकिन छात्रों से लेकर अब राजनैतिक हस्तियों ने भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की थी। जिनमें प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पसंदीदा एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का नाम भी शामिल है। अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Ministry Of Eduation) और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है
Bihar Board Exam 2021: 10वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम के रजिस्ट्रेशन 12 अप्रैल से शुरू , ऐसे करें अप्लाई
पूरे देश में तेजी से फैल रहा कोरोना
देश के कोने कोनें में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) अब एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है। और इसके बढ़ते कहर को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 20 दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं। ऐसे में 4 मई 2021 से ऑफलाइन परीक्षाएं कराना संभव नहीं होगा। कई छात्र, शिक्षक और उनके परिजन कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से जूझ रहे हैं। इस हालत में मई तक में परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं होगा।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2021) को लेकर इन दिनों काफी बहस चल रही है। कुछ लोग परीक्षाएं रद्द करने की मांग रख रहे है तो कुछ का विरोध कर रहे है ऐसे में सीबीएसई बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी, बल्कि उनकी तारीखें बदल दी जाएंगी।