कब आएगा डेटशीट (CBSE Date Sheet)
सीबीएसई द्वारा ली जाने वाली बोर्ड परीक्षा फरवरी महीने में शुरू होंगी। हालांकि, अभी डेटशीट जारी नहीं किया गया है। परीक्षा का डेटशीट दिसंबर महीने में जारी होने की उम्मीद है। इससे जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहीं ऐसे छात्र जो सीबीएसई परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे एग्जाम पैटर्न जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें। योग्यता आधारित सवाल पूछे जाएंगे (CBSE Exam Pattern 2025)
सीबीएसई ने परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने ये बदलाव नई शिक्षा नीति (NEP 2020) को ध्यान में रखकर किया है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam 2025) 10वीं और 12वीं में योग्यता-आधारित सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे। इन सवालों को बढ़ाने के पीछे का उद्देश्य है छात्रों की प्रैक्टिकल नॉलेज और समझ को जांचना। बता दें, इन सवालों का जवाब रटकर नहीं दिया जा सकेगा।
रटकर नहीं समझकर देनी होगी परीक्षा (CBSE Exam Pattern 2025)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में योग्यता आधारित सवाल (Competency Based Questions) पर अधिक ध्यान देने की बात कही गई है। इससे छात्रों की प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ेगी। अभी तक 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 40 प्रतिशत प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड पूछे जाते थे। लेकिन अब नए सत्र यानी के 2024-25 की परीक्षाओं में कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, पेपर में 40 प्रतिशत लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर वाले प्रश्न आते थे, जिन्हें अब घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है।