मंथली भेजनी होगी रिपोर्ट
CBSE एक्सपर्ट डॉ. संजय पाराशर ने बताया कि सीबीएसई ने हर महीने के अकॉर्डिंग कैलेंडर तैयार किया है। जिसे स्कूल्स अपने हिसाब से आयोजित करा सकते हैं। स्कूल्स को अगले साल नवंबर तक की प्लानिंग भेजनी होगी। सजेस्टिव कैलेंडर में बोर्ड ने एग्जाम, समर होलिडे, डे स्पेशल सहित कई बातों का ध्यान रखा है। स्कूलों को मंथ एंड में पूरी रिपोर्ट बनाकर बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर दिए लिंक पर भेजनी होगी।
एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जाएंगे असम
प्रदेश की सभी स्कूलों को असम के खान-पान और कल्चर से जुड़ी एक्टिविटीज भी करानी होगी। इसके पीछे बोर्ड का मकसद स्टूडेंट्स में दूसरों राज्यों के प्रति जानकारी बढ़ाना है। इन एक्टिविटीज में बच्चों को असम के कल्चर, फूड, रहन-सहन, हैरिटेज, इतिहास आदि के बारे में अवगत कराया जाएगा। वहीं असम के स्टूडेंट्स को राजस्थान के बारे में जानकारी दी जाएगी। स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां के बच्चे असम भी जाएंगे और वहां की कला-संस्कृति के रंगों से रूबरू होंगे।