scriptCBSE: परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत अटेंडेंस जरूरी, ये हैं 10th-12th का एग्जाम टाइम टेबल | CBSE: 75 percent attendance must, know time table | Patrika News
शिक्षा

CBSE: परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत अटेंडेंस जरूरी, ये हैं 10th-12th का एग्जाम टाइम टेबल

CBSE: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। उपस्थिति की गणना एक जनवरी 2020 तक होगी।

Dec 29, 2019 / 11:58 am

सुनील शर्मा

CBSE recruitment 2019

CBSE recruitment 2019

CBSE: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य है। उपस्थिति की गणना एक जनवरी 2020 तक होगी। वहीं, कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। CBSE के परीक्षा नियंत्रक ने समस्त क्षेत्रीय अधिकारी एवं विद्यालय प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे उपस्थिति संबंधी नियमों की सख्ती से पालना करवाएं। कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित करने अथवा उनके अभिभावकों को अनुपस्थिति संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अगले वर्ष यानि 2020 में होने वाली 10वीं और 12वीं की (BOARD EXAM) बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही (BOARD) बोर्ड द्वारा (DATE SHEET) डेटशीट जारी कर दी गई। डेटशीट के अनुसार 2019 की तरह 2020 में भी 15 फरवरी से (EXAM) परीक्षाएं शुरू होगी। इसमें 10वीं बोर्ड की परीक्षा 20 मार्च 2020 को खत्म होगी। तो वही 12वीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा 30 मार्च 2020 को होगी।

ये भी पढ़ेः आजमाएं ये टिप्स तो पक्का कामयाब होगा आपका स्टार्टअप बिजनेस

ये भी पढ़ेः IAS ने शेयर की 10वीं की मार्कशीट जिसमें थे 44.5% मार्क्स, बताया कैसे हुए सफल

ये हैं CBSE 10th-12th Exam Time Table
सीबीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है जो निम्न प्रकार है-

10वीं कक्षा का टाइम टेबल
17 फरवरी 2020 – (Home Science) होम साइंस
26 फरवरी 2020 – (English Communicative) इंग्लिस कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज व लिट्रेचर
29 फरवरी 2020 – (Hindi) हिंदी कोर्स-ए, हिंदी कोर्स-बी
4 मार्च 2020 – (Science) साइंस थ्योरी, साइंस प्रैक्टिकल
7 मार्च 2020 – (Sanskrit) संस्कृत
12 मार्च 2020 – (Maths) मैथ्स स्टैंडर्ड, मैथ्स बैसिक
18 मार्च 2020 – (Social Science) सोशल साइंस
20 मार्च 2020 – (Computer Application) कंप्यूटर एप्लिकेशन

12वीं बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल
22 फरवरी 2020 – (Psychology) साइक्लोलॉजी
24 फवरी 2020 – (Physical Education) फिजिकल एजुकेशन
27 फरवरी 2020 – (English) इंग्लिश इलेक्टिव व इंग्लिश कोर
28 फरवरी 2020 – (Urdu) उर्दू कोर एवं इलेक्टिव, संस्कृति कोर एवं इलेक्टिव
2 मार्च 2020 – (Physics) फिजिक्स
3 मार्च 2020 – (History) हिस्ट्री
5 मार्च 2020 – (Account) अकाउंट्स
6 मार्च 2020 – (Political Science) पॉलिटिकल साइंस
7 मार्च 2020 – (Chemistry) कैमिस्ट्री
13 मार्च 2020 – (Economics) इकोनॉमिक्स
14 मार्च 2020 – (Biology) बॉयोलॉजी
17 मार्च 2020 – (Maths) मैथ्स
20 मार्च 2020 – (Hindi) हिंदी कोर एवं इलेक्टिव
23 मार्च 2020 – (Geography) जियोग्राफी
24 मार्च 2020 – (Business Studies) बिजनेस स्टडीज
26 मार्च 2020 – (Home Science) होम साइंस
28 मार्च 2020 – (BioTechnology) बॉयोटेक्नोलॉजी
30 मार्च 2020 – (Sociology) सोश्योलॉजी

Hindi News / Education News / CBSE: परीक्षा के लिए 75 प्रतिशत अटेंडेंस जरूरी, ये हैं 10th-12th का एग्जाम टाइम टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो