शिक्षा

CBSE 12th Result 2018: ऑल ओवर टॉप 3 List में 7 Girls, यहां देखें टॉपर Meghna की मार्कशीट

CBSE 12th Result 2018: ऑल ओवर टॉप 3 List में 7 Girls, यहां देखें टॉपर Meghna की मार्कशीट…

May 26, 2018 / 07:39 pm

dilip chaturvedi

meghna srivastava

CBSE 12th 2018 के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए। हमेशा की तरह एक बार फिर छात्राओं ने न सिर्फ ऑलओवर रिजल्ट में अपना कब्जा जमाया, बल्कि टॉप 3 की लिस्ट में सबसे ज्यादा सात छात्राएं ही हैं। यहां हम गाजियाबाद की टॉपर मेघना श्रीवास्तव की सब्जेक्ट वाइज जानकारी दे रहे हैं कि उन्होंने किसमें कितने नंबर हासिल किए हैं। वैसे भी इस वक्त पूरे देश के छात्रों की नजरें मेघना के नंबरों पर टिकी हुई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि वो कौन-सा सब्जेक्ट है, जिसमें मेघना को 1 नंबर कम मिला। यहां हम आपको न सिर्फ वह सब्जेक्ट बताएंगे, जिसकी वजह से मेघना 100 प्रतिशत रिजल्ट लाने से चूक गईं, बल्कि ऑल ओवर इंडिया की टॉप 3 की लिस्ट भी दिखाएंगे।

Pass Percentage…

-All Over-83%

– Girls- 88.03%

-Boyes- 78.09%

इस बार रिजल्ट की खास बात यह रही कि ज्यादातर स्टूडेंट्स ने एंड्राएड के जरिए अपना रिजल्ट देखा, वो भी बिना इंटरनेट के। जल्द ही 10वीं का रिजल्ट भी आने वाला है और स्टूडेंट्स ऑफ लाइन रिजल्ट देखना ही पसंद करेंगे। इसकी खास वजह भी है।

दरअसल, प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने गुरुवार को ही इसकी घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिंग डॉट कॉम’ पर दिखाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से करार किया हुआ है। कंपनी ने एक ब्लॉग में लिखा था कि इस साल की शुरुआत में उपभोक्ता इसका लाभ ‘एसएमएस ऑर्गेनाइजर’ पर उठा सकते हैं।

इसके बाद स्टूडेंट्स ने रिजल्ट जानने के लिए ‘एसएमएस ऑर्गेनाइजर’ एप डाउनलोड किया और इसके बाद सीबीएसई परीक्षा परिणाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया यानी जैसे ही रिजल्ट खुला, इसका नोटिफिकेशन सीधे उनके मोबाइल पर आया और क्लिक करते ही रिजल्ट सामने आ गया।

कब हुए थे एग्जाम?

– 12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 13 अप्रैल तक हुए थे, जिसमें 11,86,306 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

– इस साल देश में 4,138 और अन्य देशों में 71 सेंटर बनाए गए थे।

 

ऑल ओवर टॉपर्स 2018 (टॉप 3 पोजिशन)

(1) 1st: मेघना श्रीवास्तव, कुल अंक 499
(2) 2nd: अनुष्का चंद्रा, कुल अंक 498
(3) 3rd: चाहत बोधराज, कुल अंक 497
(4) 3rd: आस्था बांबा, कुल अंक 497
(5) 3rd: तनुजा कापड़ी, कुल अंक 497
(6) 3rd: सुप्रिया कौशिक, कुल अंक 497
(7) 3rd: नकुल गुप्ता, कुल अंक 497
(8) 3rd: क्षितिज आनंद, कुल अंक 497
(9) 9th: अनन्या सिंह, कुल अंक 497
मेघना के सब्जेक्ट वाइज Marks

1. हिस्ट्री-100
2. जियोग्राफी- 100
३. साइकोलॉजी-100
4. इकोनॉमिक्स-100
5. इंग्लिश-99
बता दें कि सैकंड टॉपर भी एक लड़की है। नाम है अनुष्का चंद्रा। अनुष्का के भी इंग्लिश में ही कम Marka आए हैं। उन्हें 98 marks मिले हैं, जबकि बाकी सभी सब्जेक्ट में 100 marks पाए हैं।
Topper Meghna’s top Secrets…

मेघना ने बताया कि उन्होंने पढ़ते वक्त कभी घंटे नहीं गिने। मसलन वे यह तो नहीं कह सकतीं कि उन्होंने रोजाना कितने घंटे पढ़ाई की, लेकिन हां उन्होंने साल भर खूब मेहनत की और बहुत सारे क्वेश्चन पेपर्स सॉल्व किए। यह उनकी सालभर की मेहनत का ही नतीजा था, जिसके बूते आर्ट्स स्ट्रीम के बावजूद मेघना ने वो कर दिखाया, जिसे बहुत ही कठिन माना जाता रहा है।

 

Hindi News / Education News / CBSE 12th Result 2018: ऑल ओवर टॉप 3 List में 7 Girls, यहां देखें टॉपर Meghna की मार्कशीट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.