Pass Percentage…
-All Over-83%
– Girls- 88.03%
-Boyes- 78.09%
इस बार रिजल्ट की खास बात यह रही कि ज्यादातर स्टूडेंट्स ने एंड्राएड के जरिए अपना रिजल्ट देखा, वो भी बिना इंटरनेट के। जल्द ही 10वीं का रिजल्ट भी आने वाला है और स्टूडेंट्स ऑफ लाइन रिजल्ट देखना ही पसंद करेंगे। इसकी खास वजह भी है।
दरअसल, प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल ने गुरुवार को ही इसकी घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बिंग डॉट कॉम’ पर दिखाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से करार किया हुआ है। कंपनी ने एक ब्लॉग में लिखा था कि इस साल की शुरुआत में उपभोक्ता इसका लाभ ‘एसएमएस ऑर्गेनाइजर’ पर उठा सकते हैं।
इसके बाद स्टूडेंट्स ने रिजल्ट जानने के लिए ‘एसएमएस ऑर्गेनाइजर’ एप डाउनलोड किया और इसके बाद सीबीएसई परीक्षा परिणाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया यानी जैसे ही रिजल्ट खुला, इसका नोटिफिकेशन सीधे उनके मोबाइल पर आया और क्लिक करते ही रिजल्ट सामने आ गया।
ऑल ओवर टॉपर्स 2018 (टॉप 3 पोजिशन) (1) 1st: मेघना श्रीवास्तव, कुल अंक 499
(2) 2nd: अनुष्का चंद्रा, कुल अंक 498
(3) 3rd: चाहत बोधराज, कुल अंक 497
(4) 3rd: आस्था बांबा, कुल अंक 497
(5) 3rd: तनुजा कापड़ी, कुल अंक 497
(6) 3rd: सुप्रिया कौशिक, कुल अंक 497
(7) 3rd: नकुल गुप्ता, कुल अंक 497
(8) 3rd: क्षितिज आनंद, कुल अंक 497
(9) 9th: अनन्या सिंह, कुल अंक 497
2. जियोग्राफी- 100
३. साइकोलॉजी-100
4. इकोनॉमिक्स-100
5. इंग्लिश-99
बता दें कि सैकंड टॉपर भी एक लड़की है। नाम है अनुष्का चंद्रा। अनुष्का के भी इंग्लिश में ही कम Marka आए हैं। उन्हें 98 marks मिले हैं, जबकि बाकी सभी सब्जेक्ट में 100 marks पाए हैं।
मेघना ने बताया कि उन्होंने पढ़ते वक्त कभी घंटे नहीं गिने। मसलन वे यह तो नहीं कह सकतीं कि उन्होंने रोजाना कितने घंटे पढ़ाई की, लेकिन हां उन्होंने साल भर खूब मेहनत की और बहुत सारे क्वेश्चन पेपर्स सॉल्व किए। यह उनकी सालभर की मेहनत का ही नतीजा था, जिसके बूते आर्ट्स स्ट्रीम के बावजूद मेघना ने वो कर दिखाया, जिसे बहुत ही कठिन माना जाता रहा है।