परिणाम कैसे तैयार हुआ है बता दें की इस वर्ष 10वीं व 12वीं के छात्रों की परीक्षा नहीं करवाई गई थी बल्कि मूल्यांकन मानदंडों के आधार पर ही अंक दिए गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय कमेटी ने जो रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी उसके अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर 12वीं का अंतिम परिणाम तैयार करेगी। ऐसे में बिना परीक्षा के ही छात्रों को प्रमोट कर दिया जाएगा।
जरूर पढ़ें: 13 कोर्सेज के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आयोजित करवाएगा प्रवेश परीक्षा, स्पोर्ट्स कोटे की दाखिला प्रक्रिया बदली वैकल्पिक परीक्षा का भी विकल्प हालांकि कुछ छात्र ऐसे भी हो सकते हैं जो मूल्यांकन मानदंड के आधार पर दिए गए अंकों से संतुष्ट ना हो, इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वैकल्पिक परीक्षा का विकल्प दिया है। वैकल्पिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच करवाई जाएगी, जिसकी रजिस्ट्रेशन विंडो 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद खुलेगी।
जरूर पढ़ें: CBSE 10th Result 2021: आज आ सकते नतीजे, यहां देख सकेंगे अंक कहां देखा जा सकता है परिणाम परिणाम देखने के लिए आधिकारिक रूप से सीबीएसई की ओर से तीन वेबसाइट दी गई हैं, जो cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in हैं। इन पर जाकर परिणाम देखा जा सकता है, इसके अलावा डिजिलॉकर के ऐप व वेबसाइट पर भी परिणाम जारी किया जाएगा।
कॉलेज खोजने के लिए पर्याप्त समय होगा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र, नतीजे आने के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। हाल ही में यूजीसी (University Grants Commission) ने कॉलेजों से कहा है कि अगस्त के अंत तक सारी परीक्षाएं निपटा दी जाएं और अक्टूबर के प्रारंभ से नया सत्र शुरू किया जाए। ऐसे में बच्चों के पास कॉलेज खोजने और उसे चुनने के लिए पर्याप्त समय होगा।
नीट की परीक्षा भी देगे कुछ छात्र बता दें कि विज्ञान विषय के कुछ ऐसे छात्र भी हैं जो नीट की तैयारी कर रहे हैं और 12 सितम्बर को होने वाली परीक्षा देंगे। उन छात्रों ने 12वीं के परिणाम आने से पहले ही नीट की तैयारी शुरु कर दी थी। गौरतलब है कि नीट के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 13 जुलाई को ही खुल गई थी, जो 6 अगस्त तक खुली रहेगी।