शिक्षा

कैट में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, IIM Calcutta ने जारी किया रिजल्ट 

CAT 2024 Result Out: आईआईएम कलकत्ता की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कैट) 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस साल कैट परीक्षा में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और स्कोर कार्ड डाउनलोड करें।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 09:05 am

Shambhavi Shivani

CAT 2024 Result Out: आईआईएम कलकत्ता की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कैट) 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस साल कैट परीक्षा में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और स्कोर कार्ड डाउनलोड करें। इस परीक्षा में 2.93 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 24 नवंबर को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। 

यह भी पढ़ें

नीट में आए हैं कम अंक तो इन देशों से करें MBBS का कोर्स

14 कैंडिडेट्स ने हासिल किया 100 फीसदी अंक

इस वर्ष 14 कैंडिडेट्स ने CAT में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनमें 13 उम्मीदवार इंजीनियरिंग विषय से और एक गैर-इंजीनियरिंग से हैं। 99.99 पर्सेटाइल अंक प्राप्त करने वाले 29 अभ्यर्थियों में से 25 इंजीनियरिंग विषय से तथा चार गैर- इंजीनियरिंग विषय से हैं। 99.98 पर्संटाइल हासिल करने वाले 30 उम्मीदवारों में से 20 इंजीनियरिंग विषय से और 10 गैर- इंजीनियरिंग विषय से हैं।
यह भी पढ़ें

किसान के बेटे ने किया कमाल! Rajasthan के इस छोटे से गांव से निकलकर तय किया पहले IIT फिर UPSC तक का सफर

ऐसे देखें रिजल्ट (CAT 2024 Result Download)

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
होमपेज पर CAT 2024 Result लिंक को खोजें
इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जाएगा
यहां मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें
इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / कैट में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल, IIM Calcutta ने जारी किया रिजल्ट 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.