शिक्षा

इंजीनियर बनने के बाद कैसे होगी लाखों की कमाई, 12वीं से लेकर BTech तक, यहां देखें एक-एक प्रोसेस…

Career Options After 12th: यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो 10वीं के बाद ही इसकी तैयारी शुरू करनी होगी। बीटेक कोर्स (BTech Course) करने के लिए जेईई (ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) देना होता है।

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 12:26 pm

Shambhavi Shivani

Career Options After 12th: 12वीं के बाद छात्रों को अपने करियर की चिंता सताने लगती है। ज्यादातर छात्र 12वीं में मैथ्स विषय लेकर पढ़ाई करते हैं, जिसके बाद वे इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं। इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है। 12वीं की पढ़ाई से शुरू होकर कॉलेज की डिग्री तक, इंजीनियर बनने का सफर काफी मुश्किल होता है। 

12वीं में कौन से विषय से पढ़ाई करें

यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो 10वीं के बाद ही इसकी तैयारी शुरू करनी होगी। 12वीं कक्षा में PCM (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) लेकर पढ़ें। बोर्ड्स परीक्षाओं के साथ ही प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी करनी होती है। 
यह भी पढ़ें

 खुशखबरी! अब बिहार में बढ़ेंगी MBBS की सीटें, अगले तीन साल में खोले जाएंगे 9 नए मेडिकल कॉलेज

स्कोर के आधार पर मिलता है दाखिला

बीटेक कोर्स (BTech Course) करने के लिए जेईई (ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) देना होता है। ये परीक्षा दो चरणों में ली जाती है, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड। IIT में दाखिला पाने के लिए मेन्स और एडवांस्ड दोनों चरण की परीक्षा पास करना जरूरी है। वहीं NIT या अन्य सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में सिर्फ जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर दाखिला मिल जाता है। 
यह भी पढ़ें
 

सिर्फ BTech की डिग्री से खुश नहीं हैं तो करें ये कोर्स….उच्च शिक्षा भी और मिलेंगे नौकरी के लाखों ऑप्शन

बीटेक के बाद करियर ऑप्शन (BTech Career Options) 

अगर आपने भी केमिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आदि किसी ब्रांच से डिग्री हासिल की है तो आपको संबंधित क्षेत्र की प्राइवेट कंपनी में काम मिल सकता है। 

बीटेक के बाद सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) 

बीटेक के बाद प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहते हैं तो सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं। राज्य और केंद्र स्तर पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए कई भर्तियां जारी की जाती हैं- 
  • आईएएस (IAS)
  • आईपीएस (IPS)
  • आईईएस (IES)
  • डिफेंस जॉब

बीटेक के बाद खुद का स्टार्टअप करें (Entrepreneurship) 

बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद आप अपना खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। डिग्री हासिल करने के दौरान आपने जिन प्रोजेक्ट्स पर काम किया होगा, उसने आपके स्किल्स को निखारने में मदद की होगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / इंजीनियर बनने के बाद कैसे होगी लाखों की कमाई, 12वीं से लेकर BTech तक, यहां देखें एक-एक प्रोसेस…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.