12वीं में कौन से विषय से पढ़ाई करें
यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो 10वीं के बाद ही इसकी तैयारी शुरू करनी होगी। 12वीं कक्षा में PCM (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) लेकर पढ़ें। बोर्ड्स परीक्षाओं के साथ ही प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी करनी होती है। स्कोर के आधार पर मिलता है दाखिला
बीटेक कोर्स (BTech Course) करने के लिए जेईई (ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम) देना होता है। ये परीक्षा दो चरणों में ली जाती है, जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड। IIT में दाखिला पाने के लिए मेन्स और एडवांस्ड दोनों चरण की परीक्षा पास करना जरूरी है। वहीं NIT या अन्य सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में सिर्फ जेईई मेन्स के स्कोर के आधार पर दाखिला मिल जाता है।
बीटेक के बाद करियर ऑप्शन (BTech Career Options)
अगर आपने भी केमिकल इंजीनियरिंग, मेकैनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग आदि किसी ब्रांच से डिग्री हासिल की है तो आपको संबंधित क्षेत्र की प्राइवेट कंपनी में काम मिल सकता है।
बीटेक के बाद सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri)
बीटेक के बाद प्राइवेट जॉब नहीं करना चाहते हैं तो सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी भी शुरू कर सकते हैं। राज्य और केंद्र स्तर पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए कई भर्तियां जारी की जाती हैं- - आईएएस (IAS)
- आईपीएस (IPS)
- आईईएस (IES)
- डिफेंस जॉब
बीटेक के बाद खुद का स्टार्टअप करें (Entrepreneurship)
बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद आप अपना खुद का स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। डिग्री हासिल करने के दौरान आपने जिन प्रोजेक्ट्स पर काम किया होगा, उसने आपके स्किल्स को निखारने में मदद की होगी।