शिक्षा

Career Options: मैथ्स विषय वाले 12वीं के बाद करें ये कोर्स, मिलेगा करोड़ों का पैकेज

Career Options After 12th In Engineering: जेईई मेन्स और एडवांस की परीक्षा पास करने के बाद आपको देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलेगा। हालांकि, इस क्षेत्र में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाने के लिए टॉप कॉलेज के साथ- साथ सही ब्रांच का चयन भी जरूरी है।

नई दिल्लीSep 22, 2024 / 11:06 am

Shambhavi Shivani

Career Options After 12th In Engineering: यदि आप भी उन युवाओं में से हैं जो 12वीं की पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। जेईई मेन्स और एडवांस की परीक्षा पास करने के बाद आपको देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने का मौका मिलेगा। हालांकि, इस क्षेत्र में अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाने के लिए टॉप कॉलेज के साथ- साथ सही ब्रांच का चयन भी जरूरी है। ऐसे में आइए, जानते हैं कि आज के समय के अनुसार, इंजीनियरिंग करने के लिए कौन सा ब्रांच चुना जा सकता है। 

कैसे चुनें सही ब्रांच (Career Options After 12th In Engineering)


बीटेक में सही ब्रांच चुनने के लिए नौकरी के अवसर, सैलरी पैकेज आदि कई बातों पर गौर करना जरूरी है। आज के समय में AI का बड़ा बोलबाला है। देश व दुनिया में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में काफी बदलाव हो रहे हैं। कई टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में AI में बीटेक का कोर्स शुरू कर दिया गया है। 

कैसे करें एआई की पढ़ाई (AI Course)

वहीं बहुत से कॉलेज में AI की पढ़ाई CSE कोर्स के अंदर ही आती है। स्टूडेंट्स सीएसई ब्रांच के अंदर ही एआई को फोकस सेक्टर के रूप में चुन सकते हैं। एआई सिलेबस में बीटेक सीएसई के रेगुलर कोर्स के अलावा मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, डीप लर्निंग और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) पर फोकस किया जाता है। 
यह भी पढ़ें
 

बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, जानकर आप भी कहेंगे अरे वाह!

एआई से बीटेक करने पर कौन-कौन से विषय पढ़ने होंगे (Career Options After 12th) 

  • मशीन लर्निंग
  • डीप लर्निंग
  • सुपरवाइज्ड
  • अनसुपरवाइज्ड लर्निंग 
  • डेटा एनालिसिस 
यह भी पढ़ें- राजस्थान RAS Bharti के लिए आवेदन शुरू, नोट कर लें परीक्षा की तारीख और अन्य डिटेल्स

एआई में बीटेक करने के फायदे (AI Course)

  • डेटा साइंस, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और कंप्यूटर विजन में मौके
  • हाई डिमांड करियर्स में अच्छे पैकेज वाली नौकरी

एआई से इंजीनियरिंग करने पर कितने पैकेज मिलेंगे 

इंजीनियरिंग के इस कोर्स (Career Options After 12th In Engineering) में हाई पैकेज वाली सैलरी आसानी से मिल सकती है। एआई और मशीन लर्निंग में अच्छी समझ वाले व्यक्ति को न सिर्फ नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे बल्कि सैलरी भी अच्छी होगी। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Career Options: मैथ्स विषय वाले 12वीं के बाद करें ये कोर्स, मिलेगा करोड़ों का पैकेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.