कैसे चुनें सही ब्रांच (Career Options After 12th In Engineering)
बीटेक में सही ब्रांच चुनने के लिए नौकरी के अवसर, सैलरी पैकेज आदि कई बातों पर गौर करना जरूरी है। आज के समय में AI का बड़ा बोलबाला है। देश व दुनिया में मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में काफी बदलाव हो रहे हैं। कई टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में AI में बीटेक का कोर्स शुरू कर दिया गया है।
कैसे करें एआई की पढ़ाई (AI Course)
वहीं बहुत से कॉलेज में AI की पढ़ाई CSE कोर्स के अंदर ही आती है। स्टूडेंट्स सीएसई ब्रांच के अंदर ही एआई को फोकस सेक्टर के रूप में चुन सकते हैं। एआई सिलेबस में बीटेक सीएसई के रेगुलर कोर्स के अलावा मशीन लर्निंग, न्यूरल नेटवर्क, डीप लर्निंग और नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) पर फोकस किया जाता है। यह भी पढ़ें
बेटियों की शिक्षा के लिए सरकार चलाती है ये योजनाएं, जानकर आप भी कहेंगे अरे वाह!
एआई से बीटेक करने पर कौन-कौन से विषय पढ़ने होंगे (Career Options After 12th)
- मशीन लर्निंग
- डीप लर्निंग
- सुपरवाइज्ड
- अनसुपरवाइज्ड लर्निंग
- डेटा एनालिसिस
एआई में बीटेक करने के फायदे (AI Course)
- डेटा साइंस, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और कंप्यूटर विजन में मौके
- हाई डिमांड करियर्स में अच्छे पैकेज वाली नौकरी