SEO की फुल फॉर्म Search Engine Optimization है। वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए सर्च इंजन बहुत महत्वपूर्ण है। SEO स्टॉफ के सामने एक ही चुनौती होती है कि उनकी वेबसाइट सर्च इंजन (उदाहरण के लिए Google, Bing, Yahoo आदि) की सर्चेज में पहले पेज पर रहे। जितना वे इस उद्देश्य में कामयाब होंगे, उतना ही उनका प्रोडक्ट बिकेगा। देशभर के सभी प्रमुख शहरों में SEO ट्रेनिंग के लिए सेंटर्स खुले हुए हैं। इन सेंटर्स में 3 से 6 महीने की अवधि वाले सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाते हैं। कोई भी 12वीं पास या अधिक पढ़ा-लिखा युवा इस फील्ड में आ सकता है। ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए भी SEO की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
डिजिटल विद्या, दिल्ली, L.I.P.S. पुणे, मुंबई
Delhi School of Digital Marketing
SEO Training Academy Delhi
CIIM Chandigarh इसके अतिरिक्त कुछ ऑनलाइन कोर्सेज भी उपलब्ध हैं।
udemy.com
coursera.org
lynda.com
moz.com