शिक्षा

एफएम रेडियो में ऐसे बनायें अपना बेहतरीन कॅरियर : यहाँ देखें

career in fm radio : नब्बे के दशक में आरंभ हुई एफ एम रेडियो सेवा अब न केवल एक क्रांति का रूप धारण कर चुकी है, बल्कि इसने ग्लैमर कॅरियर के द्वार भी…

Jan 03, 2018 / 02:24 pm

Deovrat Singh

career in fm radio, jobs in radio, radio jocky, radio marketing head, radio creative head, radio programming assistant, radio station head, hindi news,

career in fm radio : नब्बे के दशक में आरंभ हुई एफ एम रेडियो सेवा अब न केवल एक क्रांति का रूप धारण कर चुकी है, बल्कि इसने ग्लैमर कॅरियर के द्वार भी युवाओं के लिए खोल दिए हैं। अच्छा वेतन भी इसे फुल टाइम कॅरियर बनाता है। एफएम रेडियो की शुरुआत 1940 से मानी जाती है, जब अमरीका में दुनिया के पहले रेडिया स्टेशन ने काम करना शुरू किया था। देश में इसकी शुरुआत 90 के दशक के मध्य से हुई, जब चार महानगरों में एफएम रेडियो स्टेशन स्थापित किए गए। एफएम का देश में वास्तविक प्रसार तब से शुरू हुआ, जब निजी क्षेत्र में रेडियो स्टेशनों की स्थापना की अनुमति दी जाने लगी।
कैसे -कैसे जॉब्स career in fm radio
एफएम में प्रत्यक्ष रूप से जिन जॉब्स के लिए लोगों की जरूरत होगी, उनमें स्टेशन हेड, प्रोग्रामिंग हेड, प्रोगामिंग असिस्टेंट, क्रिएटिव हेड, रेडियो जॉकी, मार्केटिंग, विज्ञापन, टेक्नीकल स्टॉफ शामिल हैं।
स्टेशन हेड career in fm radio
एफएम रेडियो स्टेशन से संबंधित लगभग प्रत्येक चीज की जिम्मेदारी स्टेशन हेड की होती है। आमतौर पर स्टेशन हेड के लिए एमबीए डिग्री तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कर्यानुभव मांगा जाता है। इसके लिए व्यक्ति में नेतृत्व क्षमता, जुझारूपन लगातार काम करने की योग्यता, बढिय़ा कम्युनिकेशन स्किल, को- आर्डिनेशन की योग्यता और क्षेत्रीय भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी तथा कम्प्यूटर का ज्ञान होना जरूरी होता है।
प्रोग्रामिंग हेड/असिस्टेंट career in fm radio
इस पद के लिए कोई निर्धारित योग्यता नहीं है, लेकिन ऑर्ट और मॉस कम्प्युनिकेश की डिग्री होना चाहिए। व्यक्ति में उच्च रचनात्मक क्षमता का होना बेहद जरूरी है। स्थानीय शहर के मिजाज के अनुसार मौलिक प्रोग्राम बनाना प्रमुख जिम्मेदारी होती है, इसके लिए व्यक्ति में अलग-अलग आयु वर्ग के व्यक्तियों की रुचि की समझ और उसके अनुरूप प्रोग्राम तैयार करने की योग्यता आवश्यक है।
क्रिएटिव हेड career in fm radio
इसके लिए भी प्रोग्रामिंग हेड की तरह ही योग्यताओं की जरूरत होती है। कार्यक्रमों में मौलिकता, विशेष रचनात्मकता या स्पेशल इफैक्ट्स पैदा करना क्रिएटिव हेड की जिम्मेदारी होती है।
career in fm radio रेडियो जॉकी
इसे रेडियो जगत का काफी ग्लैमरस पद माना जाता है। इस के लिए व्यक्ति में मधुर आवाज, स्पष्ट उच्चारण, सहज बुद्धि, सामयिक जानकारी, स्थानीय भाषा और ऑडियो सॉफ्टवेयर्स का ज्ञान भी होना चाहिए।
career in fm radio मार्केटिंग हेड
एफएम रेडियो स्टेशन की जीवन रेखा उसकी आय है, जो विज्ञापनों से होती है। मार्केटिंग हेड की जिम्मेदारी विज्ञापन जुटाना है। इसके लिए एमबीए जरूरी है। हेड की जिम्मेदारी का अनुभव भी होना चाहिए।
प्रशिक्षण संस्थान
टेक वन एकेडमी ऑफ ब्रॉडकॉस्टिंग, चंडीगढ़
अकेडमी ऑफ रेडियो मैनेजमेंट, नई दिल्ली
ईएमडीआई एनकंपास इंस्टीट्यूट ऑफ रेडियो मैनेजमेंट, मुंबई
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन, मुंबई

Hindi News / Education News / एफएम रेडियो में ऐसे बनायें अपना बेहतरीन कॅरियर : यहाँ देखें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.