शिक्षा

Career Courses: BHU में MBA कोर्स के लिए करें अप्लाई, बन जाएगी लाइफ

Career Courses: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रबंध शास्त्र संस्थान ने हाल ही MBA और MBA in International Business में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Sep 27, 2019 / 11:52 am

सुनील शर्मा

MBA Course

Career Courses: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के प्रबंध शास्त्र संस्थान ने हाल ही मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंटरनेशनल बिजनेस (MBA in International Business) में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्रवेश शैक्षणिक सत्र 2020-2022 के लिए किए जाएंगे। कोर्स दो वर्षीय होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। प्रत्येक कोर्स में 59-59 सीटों पर प्रवेश होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 25 जनवरी, 2020

एजुकेशनल योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन, एजुकेशन, लॉ आदि में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी संकाय में पीजी डिग्री प्राप्त हो। बैचलर्स या पीजी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत स्टूडेंट्स भी आवेदन करने योग्य हैं। CAT 2019 संबंधी योग्यता हासिल की हो।

चयन : प्रवेश के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को IIM द्वारा आयोजित कैट-2019 का हिस्सा बनना होगा। इसके अलावा कम्बाइंड मेरिट, एकेडेमिक रिकॉर्ड, ग्रुप डिसकशन और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://www.bhu.ac.in/fms/notices/0/20190913102740.pdf

Hindi News / Education News / Career Courses: BHU में MBA कोर्स के लिए करें अप्लाई, बन जाएगी लाइफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.