यह भी पढ़ें
जेईई में हासिल किया 12वीं रैंक, IIT Delhi से पढ़ाई, पंजाब के गांव से निकलकर विदेश पहुंचने तक ऐसा रहा इस Topper का सफर
6 साल की उम्र में कैंसर का पता चला (Success Story Of Cancer Victim)
मधुरिमा त्रिपुरा के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। मधुरिमा जब कक्षा 6 में थीं तब उनके घर वालों को पता चला कि उन्हें रेयर किस्म का कैंसर हो गया है। तब मधुरिमा की उम्र मात्र 11 साल थी। कैंसर के कारण उनका आधा से अधिक समय अस्पताल में बीतता। इस दौरान भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। यह भी पढ़ें
यूपी और बिहार में 2025 में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें पूरी लिस्ट
कीमोथेरेपी भी नहीं तोड़ पाई मधुरिमा की हिम्मत
मधुरिमा को 2016 में स्टेज 4 नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा नामक कैंसर हो गया था। यह एक खतरनाक तरह का कैंसर है जोकि लसीका तंत्र (Lymphatic System) में होता है। मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल से मधुरिमा का इलाज चला। वे कीमोथेरेपी के बाद भी पढ़ाई करती थीं। यह भी पढ़ें