scriptCA Result September 2024 : कल जारी हो सकता है सीए फाउंडेशन और इंटर लेवल रिजल्ट, ऐसे करें चेक | CA Foundation and Inter Level Result may be released tomorrow how to check CA Result September 2024 result | Patrika News
शिक्षा

CA Result September 2024 : कल जारी हो सकता है सीए फाउंडेशन और इंटर लेवल रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CA Result September 2024 : CA Foundation की परीक्षा 13 सितंबर को शुरू हुई थी। यह परीक्षा 20 सितंबर तक चली थी। 20 सितंबर को इस परीक्षा का आखिरी पेपर था।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 06:45 pm

Anurag Animesh

CA Result September 2024
CA Result September 2024 Date : CA Result September 2024 : ICAI से जुड़ी जरुरी अपडेट है कि CA Foundation और Inter Level की परीक्षा का रिजल्ट 30 सितंबर 2024 को जारी किया जा सकता है। Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) ने इस बात की जानकारी दी थी कि 30 सितंबर 2024, बुधवार को रिजल्ट जारी होने की पूरी संभावना है। इसलिए जो भी छात्र इस परीक्षा में बैठे थे वो अपना रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, icai.org पर जाकर देख सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:– Diwali Holidays 2024 : मौज ही मौज… दिवाली पर इतने दिनों तक बंद रहने वाले हैं स्कूल, देखिए 5 राज्यों की Diwali Holiday List

CA Result September 2024 : ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

रिजल्ट के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से लिंक पर क्लिक करें।

रिजल्ट के पेज पर रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें।

रोल नंबर डालने के बाद उम्मीदवार का रिजल्ट खुल जाएगा।

CA Result September 2024 : सितंबर में हुई थी परीक्षा

आप बता दें कि CA Foundation की परीक्षा 13 सितंबर को शुरू हुई थी। यह परीक्षा 20 सितंबर तक चली थी। 20 सितंबर को इस परीक्षा का आखिरी पेपर था। यह परीक्षा 13, 15, 18 और 20 तारीख को आयोजित किया गया था। साथ ही इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को आयोजित किया गया था। वहीं ग्रुप 2 की बात करें तो यह परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को हुई थी। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Hindi News / Education News / CA Result September 2024 : कल जारी हो सकता है सीए फाउंडेशन और इंटर लेवल रिजल्ट, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो